Lehren Bhojpuri

दीपक दिलदार ने भोजपुरी अभिनेत्री अवंतिका यादव से रचाई शादी

Informações:

Sinopsis

कोरोना संक्रमण के बाद जहां एक ओर रियल लाइफ में खूब लोगों की शादियां हो रही हैं, वहीं रील लाइफ में भी ये खूब देखने को मिल रहा है। खबर भोजपुरी वुड से है, जहां भोजपुरी अभिनेता – सिंगर दीपक दिलदार ने अभिनेत्री अवंतिका यादव के साथ सात फेरे लिये। यानी दीपक ने अवंतिका से शादी रचा ली। जब इस बात की भनक इंडस्‍ट्री मे लगी, तो खबर वायरल होना ही था। कई लोगों ने तो उन्‍हें बधाई तक दे डाली और लिखा कि नई पारी की शुरूआत के लिए बधाई।