Sbs Hindi - Sbs
युवाओं के समूह ने महाकुंभ में भाग लेने के लिए की अनोखी नदी यात्रा
- Autor: Vários
- Narrador: Vários
- Editor: Podcast
- Duración: 0:09:33
- Mas informaciones
Informações:
Sinopsis
आस्था का महापर्व, महाकुम्भ प्रयागराज में संपन्न हो चूका है लेकिन यहाँ पहुंचे बहुत से लोग आज सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं। ऐसी ही एक घटना तब हुई जब बिहार से कुछ युवक नाव के माध्यम से सीधे प्रयागराज पहुंचे। ये लोग बिहार में बक्सर के एक गाँव के रहने वाले हैं और जब इन्होंने बसों और ट्रैन में भीड़ देखी तब जलमार्ग के द्वारा प्रयागराज पहुंचने का प्लान बना डाला। अपने भाई और मित्रों सहित, मन्नू चौधरी ने नाव में मोटर फिट करके और ज़रूरत का सामान रख के प्रयागराज की तरफ अपना सफर शुरू किया जिसे उन्होंने कई दिनों में पूरा किया। शायद तब किसी ने नहीं सोचा था कि इस यात्रा से वो दुनिया में मशहूर हो जायेंगे। ये लगभग 500 किलोमीटर से भी अधिक की दूरी की यात्रा थी।