Josh Talks

  • Autor: Vários
  • Narrador: Vários
  • Editor: Podcast
  • Duración: 7:29:35
  • Mas informaciones

Informações:

Sinopsis

Josh Talks is a collective of remarkable ideas & stories from all across India. From business to stand up comedy to social activism and even space exploration, what you get through our talks is a whirlwind of our country seen through the eyes of some of our most enterprising doers, achievers and change-makers.

Episodios

  • जब Trading में एक दिन में 1.5 करोड़ का हो गया Loss..

    02/12/2023 Duración: 30min

    संकेत ठाकर ने ट्रेडिंग में अपनी यात्रा तब शुरू की जब वह 2007 में कॉलेज के शुरुआती दिनों में थे। तकनीकी विश्लेषण उनका जुनून बन गया और उन्होंने समय के साथ खुद को एक बेहतर व्यापारी के रूप में विकसित करना शुरू कर दिया। संकेत के पास अपनी स्टॉकब्रोकिंग फर्म को प्रबंधित करने और ग्राहकों को प्रबंधित करने का एक दशक से अधिक का अनुभव है। उन्होंने अपने ग्राहकों - व्यापारियों और निवेशकों की समस्याओं को बारीकी से समझा और ट्रेडिंग सिस्टम बनाया जो उन सभी को लाभदायक समाधान प्रदान कर सकता है। संकेत ने मुंबई में एक संस्थान के लिए भी काम किया है जहां वह इक्विटी - मुद्राओं और कमोडिटीज में 300 करोड़ रुपये के ट्रेडिंग पोर्टफोलियो के फंड का प्रबंधन करते थे। संकेत ने 2019 में सीएमटी (यूएसए से चार्टर्ड मार्केट तकनीशियन) का चार्टर और प्रमाणन हासिल किया, जो दुनिया में तकनीकी विश्लेषण की उच्चतम साख में से एक है।

  • Market के बड़े खिलाड़ी से जाने Market के राज | Nilesh Shah |

    23/10/2023 Duración: 10min

    Nilesh Shah is Managing Director, Kotak Mahindra Asset Management Co. Ltd. He has over 25 years of experience in capital markets, having managed funds across equity, fixed income securities and real estate for local and global investors. In his previous assignments, Mr. Shah has held leadership roles with Axis Capital, ICICI Prudential Asset Management, Franklin Templeton and ICICI Securities. He was the recipient of the inaugural Business Standard Fund Manager of the Year – Debt award in 2004. He also was part of the teams that received the best fund house of the year awards at Franklin Templeton as well as at ICICI Prudential. Mr. Shah is a gold medallist chartered accountant and a merit ranking cost accountant. His hobbies include reading and educating investors on financial planning.

  • Trading ने depression में पहुँचा दिया था | Deepak Wadhwa |

    25/09/2023 Duración: 16min

    दीपक वाधवा नोएडा में रहते हैं और एक पूर्णकालिक व्यापारी हैं, पिछले 20 वर्षों से वह एक रासायनिक व्यवसाय कर रहे हैं जिसे उन्हें 2015 में बंद करना पड़ा, इसके बाद उन्होंने फूड आउटलेट, रियल एस्टेट जैसे कई व्यवसायों की कोशिश की लेकिन वह संतुष्ट नहीं थे इन व्यावसायिक विचारों के साथ उसके बाद उन्होंने शेयर बाजार में विकल्प ट्रेडिंग करना शुरू कर दिया, जिससे शुरुआती चरण में भारी नुकसान हुआ, लेकिन फिर उनकी सीख के माध्यम से उन्होंने विकल्प ट्रेडिंग में कैसे मुनाफा कमाया, यह आपको पूरा पॉडकास्ट सुनके पता चलेगा।

  • खुद का नाम बनाने की कहानी | Kirti Mehra |

    15/09/2023 Duración: 21min

    Kirti mehra  एक जानी- मानी Youtuber है. इन्होंने अपने life के तमाम पहलुओं पर खुलकर बातचीत की है. कैसे उन्होंने YouTube channel बनाया और यहां तक पहुँचने का उनका सफर कैसा रहा. वो अपने life की कई  incidents को याद कर भावुक भी हो गई. इनके  life में एक समय ऐसा भी आया जब वो नमक रोटी भी खाकर रही. Kirti Mehra के पापा का सपना था कि उनकी बेटी कभी TV पर दिखे। आज Kirti Mehra , social and digital media के दौर में एक big name बन चुकी है. इनकी कहानी interesting and inspiring करने वाली है.

  • मुझे Trading के बारे में कुछ भी पता नहीं था | YASH GUPTA | Josh Talks Hindi |

    26/08/2023 Duración: 27min

    Yash Gupta is a successful trader today. But his journey was not easy. After college, job, and business failure everywhere, he tried his luck in trading. At present, he has set up many businesses by earning money from trading. His story is very interesting and inspiring. Today through Josh Talks, Yash Gupta himself has told his share market success story that how trading changed his life. So do listen to this Hindi Share market/stock market motivational/inspirational story of Josh Talks completely.Yash Gupta आज के समय में एक successful trader है। लेकिन इनकी यह journeyआसान नहीं थी। college, job and business सब जगह फेल होने के बाद इन्होंने trading में अपना किस्मत आज़माया। मौजूदा समय में trading से पैसे कमा कर इन्होंने कई business सेट कर लिया है। इनकी कहानी काफी interesting और inspiring है।आज जोश Talks के माध्यम से Yash Gupta जी ने अपनी share market success story खुद ही बताई है कि कैसे trading ने उनकी life को बदल कर रख दिया. तो जोश Talks की इस Hindi Share market/stock market motivational/inspirational story को प

  • जब एक गरीब घर के लड़के ने ज़िंदगी बदल दी | Bilal

    24/06/2023 Duración: 23min

    Bilal जी Uttarakhand के रहने वाले हैं. ये एक गरीब परिवार से हैं. इनके माता-पिता ने कर्ज़ लेकर इनकी पढ़ाई कारवाई. लेकिन सपनों को पूरा करने का पागलपन और जुनून इनमें ऐसा था कि ये अपना गाँव छोड़कर Delhi या गए. शुरुआत में इन्होंने आखबार बेचे, पर्चे बांटें और भी बहुत कुछ किया. आज ये students को Hotel Management करवाते हैं और आज हर साल इनके पास 200 से 250 बच्चे पढ़ते है. इतनी मुश्किलों से निकलने के बाद आज ये एक अच्छी खासी ज़िंदगी जी रहे हैं. 

  • Co-Founder Divya Gokulnath से जानो कैसे BYJU's बनी $22 Billion की कंपनी

    09/06/2023 Duración: 23min

    Divya Gokulnath जी Byjus की Co founder और director हैं और पेशे से ये एक Business women हैं. Byjus एक leading edtech company है जो 150 million बच्चों को और working proffesionals को पढ़ाती है. शुरुआत में इस company के साथ 0% experience वाले लोग जुड़े थे लेकिन आज वही लोग इस company को एक बड़े मुकाम पर ले आए. Byjus Rural areas में भी education provide कराती है.

  • पति ने मेरे बच्चे को मेरे खिलाफ़ कर दिया' | Charu Khabde

    01/06/2023 Duración: 32min

    Charu Khabade जी एक Successful Businesswomen हैं. इन्होंने 19 साल की उम्र में शादी कर ली लेकिन जल्द ही इन्हें अपने पति की असलियत का पता चला. इनके पति ने इन पर हाथ उठाना शुरु कर दिया और काफ़ी दिनों तक बर्दास्त करने के बाद इन्होंने अपने पति से Divorce ले लिया. इन्होंने Film Making को अपना Career चुना और अपने अच्छे भविष्य के लिया. आज ये एक Successful Business चला रही हैं जिसका आज करोड़ों में Turnover है. इनकी एक Web series है, और film भी चल रही है. 

  • झुग्गी-झोपड़ी की महिलाओं की ज़िंदगी ऐसे सुधारी | Bijal Brahmbhatt

    27/05/2023 Duración: 20min

    बिजल ब्रह्मभट्ट वर्तमान में महिला आवास सेवा ट्रस्ट (एमएचटी) की निदेशक हैं. वह प्रशिक्षण से एक सिविल इंजीनियर हैं और आवास सुधार, सामुदायिक विकास और आवास वित्त में एक मान्यता प्राप्त विशेषज्ञ हैं. वह राष्ट्रीय स्तर पर एमएचटी के संचालन की देखरेख करती हैं. उन्हें पूरे भारत में स्लम उन्नयन कार्यक्रमों की परिकल्पना, योजना, प्रबंधन और समर्थन प्रदान करने का सिद्ध अनुभव है. उनके पास भूमि कार्यकाल और नवीकरणीय ऊर्जा के मुद्दों में भी विशेषज्ञता है, और उन्होंने आवास, आवास वित्त, सामुदायिक विकास और भूमि कार्यकाल पर विश्व बैंक, CEPT विश्वविद्यालय, WIEGO, और इसी तरह के कागजात लिखे हैं.

  • कोई बड़ा भाई होता तो ये दिन नहीं देखना पड़ता | Ruby

    13/05/2023 Duración: 24min

    खाने तक के पैसे नहीं थे, घर से बाहर निकलने पर लोग ताने मारते थे कि लड़की आवारा हो जाएगी नाक कटवा देंगी. दिल्ली में आने के बाद हमें और भी कई परेशानियों का सामना करना पड़ा. इनके पास रहने को घर नहीं थे तो इनकी बड़ी बहन ने कुछ समय तक इन्हें जगह दी. इन्होंने 500 रुपये के ठेले से अपना skin products का बिजनेस शुरू किया और काफी स्ट्रगल के बाद एक succesful business बना दिया.

  • मम्मी-पापा को अच्छा नहीं लग रहा था मेरा जॉब करना | Sikha Shah

    06/05/2023 Duración: 18min

    Sikha Shah बनारस की रहने वाली हैं. ये Scrap Shala की Founder हैं. बचपन से ही इन्होंने लड़के-लड़की वाले भेदभाव को झेल चुकी थी. इन्होंने कई नौकरियां भी करी जहां ये भारत के लगभग सबही Rular हिस्सों में रहीं और वहाँ की ज़िंदगी को बहुत करीब से देखा है. इन्होंने Scrap Shala Company को बनाने का फैसला लिया जहां ये Waste से Decoration का समान बनाती और उसे बेचती थी. आज इनकी कंपनी 10 करोड़ की बन चुकी है. 

  • "पैसे से जुड़े सही फ़ैसलें लेना कितना ज़रुरी है?" | Swati Kumari

    29/04/2023 Duración: 17min

    बचपन से ही Swati जी गरीब परिवार से आती थी. पैसों की क्या अहमियत है इन्होंने काफ़ी पहले ही सिख लिया था. घर पर अक्सर पैसों को लेकर हो रही पेरेंट्स की लड़ाई अक्सर होती रहती थी. इस तंगी के बावजूद Swati जी ने कभी हार नहीं मानी और Business Finance और पैसों की Mannagement की दुनिया में अपना नाम बनाया. ये बड़े न्यूज चैनल्स में Anchor भी रही हैं. और आज इनका खुद का Youtube Channel भी है जहां ये पैसों से जुड़ी Advices हमे देती हैं 

  • Trade करते हो या पैसों में आग लगाते हो? | Parth Nyati

    22/04/2023 Duración: 15min

    Parth Nyati जी एक Stock Trading App Trading Go का Founder और CEO हैं. इन्होंने IITDelhi से अपनी Engineering complete करी. लेकिन इन्होंने अपने पिता की Stock Broker company Swastika में उनके कहने पर काम किया लेकिन Finance में इनकी पकड़ कुछ खास मजबूत नहीं थी. फ़िर इन्होंने अपना खुद एक Software Business बनाया जो fail हो गई. इन्होंने अपनी Traditional company को ही online लाने का फ़ैसला किया और वो भी fail हो गया जिसके बाद इन्होंने Trading Go App बनाई. आज ये हमें बताएंगे Beginer Traders क्या गलतीयां करके Share Market बर्बाद हो जाते हैं.

  • अब जीने का फायेदा नहीं जब भी लगे ये कहानी सुन लेना | Haseena

    21/04/2023 Duración: 22min

    Haseena जी का बचपन काफ़ी मुश्किलों से भरा था. खेलने कूदने की उम्र में इन्होंने क्या-क्या नहीं सहा. वक्त बीतता गया और एक दिन इनकी शादी हो गई. शादी के बाद इनका जीवन और भी ज़्यादा दुखद हो गया. कुछ समय बाद ये एक NGO से जुड़ीं और आज जो भी ये कमाई करती हैं उससे अपने बच्चों का पालन पोषण करती हैं. 

  • शेयर बाज़ार की दिल दहलाने वाली बात बताती हूं | Jyoti Budhia

    15/04/2023 Duración: 21min

    Jyoti Budhia जी का Family Profession हमेशा से ऐसा रहा की इन्हें बचपन से ही Share Market में काफ़ी interest था. इन्होनें ने भी अपने Trading Career की शुरुआत में Losses झेलें लेकिन time के साथ ये सीख गईं की Share Market mein paise kaise lagaye और अच्छा Profit kaise banaye. इन्होंने अपनी Trading career के अलावा भी काफ़ी मुश्किलों का सामना किया जब इन्हें एक बीमारी के चलते बिस्तर पर काफ़ी लंबे समय तक रहना पड़ा लेकिन इन सब के बाद भी इन्होंने हार नहीं मानी एर share market में अपना बड़ा नाम बनाया 

  • YouTube से Trading सीखकर लाखों बनाए | Lakshay Papneja

    02/04/2023 Duración: 14min

    Lakshay Papneja जी सिर्फ़ 17 साल के हैं और 3 साल से Trading कर रहे हैं. पैसे की अहमियत इनको बचपन से ही पता चल गई थी. Share market में इनका Interest काफ़ी छोटी उम्र से ही बनने लगा लेकिन इनको नहीं पता था share market kya hai और Share Market me paise kaise lagaye और kaise kamaye. फ़िर इन्होंने अपने पिता जी के सामने बात रखी की share market kaise sikhe और trading kaise kare की अच्छा profiit हो. इन्होंने अपने Trading career में काफ़ी सारे losses भी झेले हैं. इनका एक YouTube Channel भी हैं जहां ये beginners को trading करना सिखाते हैं. 

  • "सोचती थी बड़े होकर लड़की बन जाऊँगी लेकिन... | Ella Verma

    26/03/2023 Duración: 20min

    Ella जी पहले लड़का थी और इनका नाम Dev था पर इन्हें हमेशा से ही लड़किओ की तरह रहने का शौक था. जिस वजह से सभी दोस्त इन्हे चिढ़ाते और इनसे दूरी बनाने लगे थे.ये Theater करती थी और इनको Acting का बहुत शौक था लेकिन वहाँ पर भी इनका बहुत मज़ाक उड़ाया जाता था. आज जोश Talks के माध्यम से Ella जी बताएंगी अपनी Inspirational story. तो जोश Talks की इस Hindi Motivational/inspirational story को ज़रूर सुनें. 

  • मां बनने वाली हो या बन गई हो तो मेरी ये बातें ध्यान रखना

    16/03/2023 Duración: 12min

    Shrreya Shah जी को जन्म लेते ही कुछ Health issue थे. इनकी माता जी इन्हें हमेशा fitness पर ध्यान देने को कहती थी जिस कारण इनका ध्यान Health की ओर गया और इन्होंने बड़े होकर Yoga Classes भी खोली. शादी के बाद जब ये पहली बार माँ बनी तो इनको breast feeding करवाने में बहुत Problems होती थी. कुछ समय बाद पता चला कि ये अपने बच्चे को दूध नहीं बल्कि खून पिला रही थी. फ़िर इन्हें किसी ने बताया कि ये गलत तरीके से बच्चे को दूध पिला रही थी. किसी और महिला को ये Problems ना झेलनी पड़े इसलिए My Dwija की शुरुआत हुई जहां पर हर parents खासकर मां को सही तरीके से Breast feading करना सिखाया जाता है. इनका एक My Dvija by Shrreya Shah के नाम से YouTube Channel भी है जहां ये baby massage, baby food, cold and cough, baby sleep और baby care से related videos बनती हैं.

  • Share Market में पैसे गंवाकर परेशान हो, तो ये सुनो | Prakash Gaba

    04/03/2023 Duración: 13min

    Prakash Gaba जी 69 साल के हैं और एक Successful Trader हैं. इन्हें कईं बार TV पर देखा होगा. करीब 22-23 साल से ये TV पर आ रहे हैं. ये लोगों को Stock Market के लिए advice करते हैं कि share market me paise kaise lagaye, share market kaise sikhe, share bazar me invest kaise kare, trading kaise kare in hindi और trading for beginners. इसी के साथ ये बताएंगे Share Bazar में हो रहे losses को कैसे recover किया जाए. इनका एक Prakash Gaba के नाम से YouTube Channel भी है जहां ये Share market से जुड़ी updates और lessons देते हैं. 

  • फिल्मों में काम करना चाहता था लेकिन... | Anup Soni

    25/02/2023 Duración: 26min

    Anup Soni जी ने National School of Drama से Acting सीखी और अपने Acting Career की शुरुआत TV से करी थी. लेकिन इनका सपना हमेशा बड़े पर्दे पर आना था जो सपना इन्होंने पूरा भी किया. Anup Soni जी ने कई बड़ी-बड़ी Bollywood Movies में काम किया. लेकिन ये सब करने के लिए इन्हें बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ा. Crime Petrol ने इन्हें एक नई पहचान दी, ये एक बेहतरीन Anchor के रूप में भी पहचाने जाने लगे. इन्होंने Balika Vadhu जेसे बड़े TV Serials और Webseries में भी काम किया.

página 1 de 2